Cognizant Job : कैसे मिलेगी कॉग्निजेंट में नौकरी, क्या है योग्यता, कितने चरण की है चयन प्रक्रिया, जानिए यहां

2010 से लगातार फॉर्च्यून मैग्जीन में सबसे तेजी से बढ़ने वाली 100 कंपनियों में स्थान रखने वाली काग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स में नौकरी करना देश के लाखों प्रोफेशनल्स का सपना है। इस मल्टीनेशनल कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के न्यूजर्सी के टीनेक में है। देश में आईटीआई, इंजीनियरिंग जैसी डिग्री हासिल करने वाले युवा इस कंपनी में जॉब के लिए हर वर्ष विभिन्न पदों पर आवेदन करते हैं। जिसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनका चयन डिजिटल, कॉर्पोरेट, टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर आदि सेक्टर में किया जाता है। अगर आप भी कॉग्निजेंट जैसी कंपनी में नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आप सफलता के Current Affairs E Book की सहायता ले सकते हैं। सफलता की करंट अफेयर मैगजीन की सहायता से अब तक सैकड़ों युवाओं ने मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब हासिल कर ली है। कॉग्निजेंट में इन विभागों में कर सकते हैं आवेदन बिजनेस प्रोसेस कंसल्टिंग कॉर्पोरेट डिलीवरी मैनेजमेंट डिजिटल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेल्स एंड मार्केटिंग टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग कॉग्निजेंट में सबसे ज्यादा आवेदन वाले पोस्ट निम्न हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोसेस एग्जीक्यूटिब व्वाइस टेक्नोलॉजी लीड एसोसिएसट प्रोजेक्ट्स बिजनेस एनालिस्ट डेटा एनालिस्ट बैंकिंग और फाइनांस एसोसिएट मैनेजर बिजनेस सॉल्यूशन प्रोग्रामर एनालिस्ट ट्रेनी टीम मैनेजर सर्विस डिलीवरी मैनेजर जरूरी शैक्षिक योग्यता बीएससी, बीटेक, बीई, एमसीए कॉग्निजेंट में जॉब के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए योग्यता जो उम्मीदवार कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी में आवेदन करने जा रहे हैं उनके 10वीं-12वीं परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से बीटेक करना आनिवार्य है। मास्टर्स की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी या कम्प्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास एमसीए की डिग्री है वह भी आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन डिग्री ही आवेदन में मान्य होगी। कॉग्निजेंट में परीक्षा के लिए पार्ट टाइम या करेसपोंडेंस कोर्सेस की योग्यता रखने वाले युवा आवेदन के योग्य नहीं होंगे। कॉग्निजेंट में आवेदन के लिए उम्मीदवार के अंदर टेक्निकल विषयों में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी जरूरी है। सफलता के साथ बनाएं अपना करियर देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 11:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cognizant Job : कैसे मिलेगी कॉग्निजेंट में नौकरी, क्या है योग्यता, कितने चरण की है चयन प्रक्रिया, जानिए यहां #CareerPlus #OtherJobs #National #CognizantHiring2023 #CognizantRecruitment2023 #CognizantHiring #CognizantJobsForFreshers #CognizantOffCampusDriveFor2023Batch #CognizantOffCampus #CognizantJob #CognizantOffCampusDrive #CognizantHiring2023Batch #CognizantInterviewForFreshers #Cognizant #CognizantCareers #JoinCognizant #Careers #TechCareers #CognizantJobs #CognizantCareer #CareersAtCognizant #CognizantCareerGrowth #CognizantCareerStairs #GermanyTechCareers #CognizantCareersEurope #CognizantEurope #HowToGrowYourCareerInCognizant #HowCanIGrowthMyCareerInCognizant #AllInformationAboutCognizantCarrerGrowth #CognizantReviews #CognizantGermany #CognizantHungary #CareerGrowthInCongizant #CognizantPayScale #SubahSamachar