MP में सर्दी का सितम: मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, अलाव के सहारे कट रहे दिन, हाड़ कंपा रही सर्द रातें

मध्यप्रदेश में नया साल कड़ाके की ठंड साथ लेकर आया है। जहां दिसंबर में लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी, तो वहीं अब जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी लोगों की परेशानी का सबब बन गई है। प्रदेश के कई जिलों में सर्दी का सितम जारी है। करीब 15 जिलों में पारा पांच डिग्री के नीचे पहुंच गया है, तो वहीं सर्दी के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कलेक्टर्स को पांच डिग्री से कम तापमान होने पर स्कूलों की छुट्टी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उमरिया में छाया घना कोहरा उमरिया जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और कोहरे ने अपना असर दिखाया है। एनएच सहित जिला मुख्यालय की सभी सड़कें सूनी पड़ी हुई है और आवागमन भी रुक सा गया है। लोगों की भीड़ चाय की दुकानों पर देखी जा रही है। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। दोपहर तक सड़कें खाली पड़ी रहती है और लोग अपने घर ठिठक कर रह गए हैं। ठंड से बचने के लिए अलाव सहारा बना हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP में सर्दी का सितम: मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, अलाव के सहारे कट रहे दिन, हाड़ कंपा रही सर्द रातें #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar