Indore Weather:इंदौर में लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे, शुक्रवार को छह डिग्री गिरा पारा
गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री था, जो सामान्य से 10 डिग्री कम रहा। शुक्रवार को जनवरी का तीसरा कोल्ड डे रहा। वहीं गुरुवार रात का तापमान 14.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा था। दिन और रात के अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री का ही फर्क रहा। शुक्रवार को भी कोल्ड डे शुक्रवार को जनवरी का चौथा कोल्ड डे रहा। दिनभर धूप नहीं निकली और लोगों को गर्म कपड़ों की जरुरत महसूस हुई, हालांकि हवा में ठंडक कम थी। शुक्रवार को दिन का तापमान 22.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री कम था। कोहरे गुरुवार की अपेक्षा कम था, इस वजह से दृश्यता दो हजार मीटर रही। कोहरे के कारण भोपाल के बजाय जबलपुर से आया विमान इंदौर में उतरा भोपाल के अलावा इंदौर में भी दो दिन ठंड बढ़ गई है। गुरुवार को तो भोपाल में बारिश भी हुई। इससे हवाई सेवा प्रभावित हुई। जबलपुर से भोपाल जाने वाला विमान इंदौर में लैंड हुआ। एलाइंस एयर की फ्लाइट ने सुबह दस बजे जबलपुर से उड़ान भरी थी, लेकिन भोपाल में मौसम खराब होने के कारण विमान भोपाल के विमातल पर उतर नहीं पाया। उसे इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा इंदौर से ग्वालियर जाने वाला विमान भी खराब मौसम की वजह से उड़ान नहीं भर सका। जिन यात्रियों ने ग्वालियर जाने के लिए टिकट लिया था, उन्हें परेशान होना पड़ा। कुछ यात्रियों को विमानतल पर आकर फ्लाइट रद्द होने का पता चला और उन्होंने कंपनी के अफसरों पर नाराजगी जाहिर की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 18:45 IST
Indore Weather:इंदौर में लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे, शुक्रवार को छह डिग्री गिरा पारा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #IndoreTemperature #ColdDayInIndore #IndoreWeather #IndoreForecast #SubahSamachar