Firozabad News: बच्चों में कोल्ड डायरिया, बड़ों में बुखार-खांसी से परेशानी
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में एक दिन में 1310 मरीज संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। मौसम परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है, जहां कोल्ड डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं वयस्कों में बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, छाती में दर्द और गठिया जैसी शिकायतें प्रमुख हैं।बुधवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित करीब 1310 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें बुखार के 254, सर्दी-जुकाम के 159, गठिया व सर्वाइकल के 119 और छाती में दर्द के 26 मरीज शामिल रहे। मरीजों की ब्लड जांच, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे भी कराए गए। गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया। फिजिशियन डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इन दिनों बुखार, सर्दी-जुकाम और छाती दर्द के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सभी को जरूरी जांच के बाद दवा दी जा रही है।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एलके गुप्ता ने चेतावनी दी कि मौसम बदलाव से बच्चों में कोल्ड डायरिया के केस तेजी से सामने आ रहे हैं। गंभीर बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है, जबकि हल्के मामलों में दवा देकर घर भेजा जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:50 IST
Firozabad News: बच्चों में कोल्ड डायरिया, बड़ों में बुखार-खांसी से परेशानी #ColdDiarrheaInChildren #FeverAndCoughInAdults #SubahSamachar
