Meerut Weather: धूप बेअसर, शीतलहर का कहर जारी, कड़ाके की ठंड से कांपा पश्चिमी यूपी
कड़ाके की ठंड ने मेरठ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। सोमवार को दिन में कुछ देर के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हुआ। सुबह के समय कोहरा साफ रहा, इसके बावजूद सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:09 IST
Meerut Weather: धूप बेअसर, शीतलहर का कहर जारी, कड़ाके की ठंड से कांपा पश्चिमी यूपी #CityStates #Meerut #MeerutColdWave #शीतलहर #WestUpWeather #MeerutTemperature #AqiMeerut #WinterNews #कोहरा #ठंडकाप्रकोप #SubahSamachar
