West UP Weather Update: पहाड़ों में हिमपात का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचा, 27-28 जनवरी को बारिश के आसार
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे भारी हिमपात का असर अब मैदानी इलाकों में साफ नजर आने लगा है। रविवार को तेज ठंडी हवाओं के चलते धूप निकलने के बावजूद लोगों को दिनभर ठंड का अहसास बना रहा। 27 और 28 जनवरी को बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं, लेकिन 27 और 28 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे ठंड और बढ़ सकती है। यह भी पढ़ें:Meerut:कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, फर्जी सांसद पास लगाकर घूम रहा था, भेजा जेल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 00:25 IST
West UP Weather Update: पहाड़ों में हिमपात का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचा, 27-28 जनवरी को बारिश के आसार #CityStates #Meerut #मेरठमौसमअपडेट #बारिशकेआसारजनवरी #पहाड़ोंमेंबर्फबारीअसर #ठंडबढ़ीयूपी #MeerutWeatherUpdate #SnowfallImpactPlains #ColdWaveUp #RainForecastJanuary #TemperatureDropIndia #ImdWeatherAlert #SubahSamachar
