Rajasthan Winter News: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, 9 शहरों में पारा सिंगल डिजिट में पहुंचा, सिरोही सबसे ठंडा
राजस्थान में बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में ठंड का यही दौर जारी रहने की संभावना है।सीकर में पहले से चल रही शीतलहर का प्रभाव अब झुंझुनूं तक पहुंच गया है। दोनों जिलों में सुबह-शाम तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने सीकर और झुंझुनूं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नौ शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के 9 शहरों का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। सबसे अधिक ठंड सिरोही में रही, जहां का तापमान 7.5°C रिकॉर्ड किया गया। अन्य शहरों में तापमान इस प्रकार रहा :फतेहपुर (सीकर) – 8.8°C,नागौर – 8.7°C,सीकर – 8.3°C,अलवर – 9.2°C,वनस्थली (टोंक) – 9.4°C,चूरू – 9.5°C,बारां – 9.3°C वकरौलीमें9.6°C न्यूनतम तापमान रहा। सीकर और आस-पास के इलाकों में सुबह-शाम हल्की शीतलहर और घनी ठंड का असर महसूस किया गया। दिन में धूप से राहत सुबह और शाम की ठंड के बावजूद दिन में लोगों को तेज धूप से राहत मिल रही है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 31°C के बीच दर्ज किया गया। बुधवार को सबसे अधिक तापमान 32.9°C बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान अजमेर में अधिकतम 29.8 और न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली (टोंक) में 30.6 और 9.4, अलवर में 28.8 और 9.2, जयपुर में 29.2 और 13.6, पिलानी में 31.2 और 10.5, सीकर में 27.8 और 8.3, कोटा में 29.5 और 13.6, चित्तौड़गढ़ में 30.2 और 11.7, उदयपुर में 28.6 और 12.3, बाड़मेर में 32.9 और 17, जैसलमेर में 31.4 और 15, जोधपुर में 31 और 12.7, बीकानेर में 30.2 और 13.6, चूरू में 30.9 और 9.5, गंगानगर में 28.2 और 12.5, नागौर में 29.7 और 8.7, बारां में 29.1 और 9.3, हनुमानगढ़ में 27.7 और 12, जालौर में 30.9 और 11.6, सिरोही में 23.3 और 7.3, फतेहपुर में 29.1 और 8.8, करौली में 28.5 और 9.6, दौसा में 29.7 और 8.8, तापगढ़ में 27.8 और 13.4 तथा झुंझुनूं में 29.1 और 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी तथा रातें और अधिक ठंडी होंगी। यह भी पढें-Jaipur News:27वां राष्ट्रीय श्वसन रोग सम्मेलन नैपकॉन 2025; जयपुर में जुटेंगे दुनिया के शीर्ष श्वसन रोग विशेष
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 07:02 IST
Rajasthan Winter News: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, 9 शहरों में पारा सिंगल डिजिट में पहुंचा, सिरोही सबसे ठंडा #CityStates #Jaipur #Sikar #Jhunjhunu #Rajasthan #राजस्थानमौसम #शीतलहरअलर्ट #सीकरठंड #झुंझुनूंमौसम #न्यूनतमतापमान #राजस्थानसर्दी #RajasthanColdWave #SikarWeather #JhunjhunuTemperature #RajasthanWinter #SubahSamachar
