Cold Wave : रेलवे ने आज निरस्त की 279 ट्रेनें, 100 से ज्यादा उड़ानों पर भी असर, कोहरे में जकड़ा उत्तर भारत

उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के कारण रेल व हवाई यातायात पर असर पड़ा है। दृश्यता कमजोर होने से रेलवे ने आज 279 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, जबकि 100 से ज्यादा उड़ाने लेट होने की खबर है। दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में इन दिनों शीतलहर चल रही है। तापमान तेजी से लुढ़क गया और घना कोहरा छाया हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cold Wave : रेलवे ने आज निरस्त की 279 ट्रेनें, 100 से ज्यादा उड़ानों पर भी असर, कोहरे में जकड़ा उत्तर भारत #IndiaNews #National #Fog #ColdWaveInIndia #FogAffectedTrains #Railway #TrainsCancelled #SubahSamachar