Amritsar News: पंजाब में आज से बढ़ेगी ठंड, आठ जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी
-पंजाब के न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में 2 डिग्री तक गिरावट की संभावना---अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। पंजाब में मंगलवार से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पंजाब के आठ जिलों के लिए कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिले शामिल हैं। विभाग के मुताबिक कोल्ड वेव से पंजाब में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल अगले सात दिन पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन राज्य में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। वहीं सोमवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि यह अभी सामान्य के पास बना है। सबसे कम 4.5 डिग्री का न्यूनतम पारा फरीदकोट व गुरदासपुर का दर्ज किया गया। पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह भी सामान्य के पास दर्ज किया गया। सबसे अधिक 28.3 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया।प्रमुख शहरों का न्यूनतम पाराअमृतसर का न्यूनतम पारा 6.2 डिग्री, लुधियाना का 9.0 डिग्री, पटियाला का 9.2 डिग्री (सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे), पठानकोट का 6.5 डिग्री, बठिंडा का 7.3 डिग्री, फिरोजपुर का 7.5 डिग्री, होशियारपुर का 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री, लुधियाना का 24.8 डिग्री, पटियाला का 24.7 डिग्री, पठानकोट का 23.4 डिग्री, गुरदासपुर का 23.0 डिग्री, फिरोजपुर का 24.6 डिग्री और एसबीएस नगर का 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:30 IST
Amritsar News: पंजाब में आज से बढ़ेगी ठंड, आठ जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी #ColdWaveToIntensifyInPunjabFromToday;ColdWaveAlertIssuedForEightDistricts #SubahSamachar
