MP Weather: मध्यप्रदेश में कहर ढा रही ठंड, हिल स्टेशन पचमढ़ी में तीन डिग्री लुढ़का पारा, ओस की बूंदें बनी बर्फ

उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से प्रदेश में गलन वाली ठंड का दौर जारी है। ज्यादातर शहरों का पारा गिरता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में रात का तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया, जिससे ठंड का दौर जारी है। वहीं, प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी की बात की जाए तो पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। जिससे पचमढ़ी में घास पर ओस की बूंदें बर्फ बनकर जमने लगी हैं। इस सीजन में पहला मौका है, जब पचमढ़ी का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। यहां गाड़ियों पर बर्फ जमी देखी गई। पौधों पर भी ओस की बूंदें जमी हुई नजर आईं। अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। कई जिलों में अच्छी धूप खिलने के बाद भी गलन महसूस की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather: मध्यप्रदेश में कहर ढा रही ठंड, हिल स्टेशन पचमढ़ी में तीन डिग्री लुढ़का पारा, ओस की बूंदें बनी बर्फ #CityStates #Hoshangabad #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #एमपीकीखासखबरें #SubahSamachar