Noida News: सहकर्मी पर लगाया लोन फर्जीवाड़े का आरोप
दनकौर (संवाद)। कनारसी गांव के पुष्पेंद्र कुमार ने सहकर्मी पर फर्जीवाड़ा कर पांच लाख रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया है। पुष्पेंद्र ने बताया कि वो कस्बा स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में चपरासी के पद पर तैनात है। कुछ महीने पहले उसके सहकर्मी ने लोन लेने की बात कही और पीड़ित को गारंटर बनने के लिए कहा। आरोप है कि उसने गारंटर बनने के बहाने से जरूरी दस्तावेज ले लिए थे लेकिन उसने पीड़ित के नाम पर ही बैंक से लोन ले लिया। पीड़ित के द्वारा दिए गए चैक के माध्यम से पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। अब वो पैसा जमा नहीं कर रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:22 IST
Noida News: सहकर्मी पर लगाया लोन फर्जीवाड़े का आरोप #ColleagueAccusedOfLoanFraud #SubahSamachar