Noida News: ऑफिस के विवाद में साथियों ने युवक को पीटा
ग्रेटर नोएडा। ऑफिस की पुरानी बातों को लेकर साथ रहने वाले दो युवकों ने साथी युवक को पीट दिया जिससे उसको काफी चोटें आई हैं। ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली किंग्सवुड एंड गोल्फ होम्स सोसाइटी में रहने वाले आशीष सिंह मूलरूप से सुल्तानपुर के बरियौना गांव निवासी हैं। अतिन वर्मा और चेतन युवक के साथ फ्लैट में रहते हैं। तीनों एक ही कंपनी में नौकरी करते हैं। आरोप है कि कंपनी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उन्ही बातों को लेकर 17 अगस्त की रात को दोनों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:31 IST
Noida News: ऑफिस के विवाद में साथियों ने युवक को पीटा #ColleaguesBeatUpAYoungManInAnOfficeDispute #SubahSamachar