Pilibhit News: मकर संक्रांति पर हुए सामूहिक खिचड़ी भोज
त्योहार के दूसरे दिन भी लोगों ने किया दानपुण्यपीलीभीत। मकर संक्रांति पर रविवार को भी लोगों ने जमकर दानपुण्य किया। जगह-जगह खिचड़ी बांटी गई। शहर में असम चौराहे पर, छतरी चौराहे पर हनुमान मंदिर के पास, उसके आगे दूसरे हनुमान मंदिर पर गौहनिया चौराहा आदि स्थानों पर दोपहर बाद तक खिचड़ी बांटने का सिलसिला जारी रहा। सुबह लोगों ने घरों में खिचड़ी का दान किया। पूरनपुर। लोगों ने व्रत रखकर खिचड़ी, रेबड़ी, मूंगफली आदि दान की। कोतवाली में सामूहिक खिचड़ी भोज में कई लोगों ने पहुंचकर भोज किया। शारदा नदी के धनाराघाट तट मेला लगा। लोगों ने नदी में स्नान कर दान किया। नदी तट पर भंडारा में लोगों ने भोज किया। मोहल्ला कायस्थान में महिला संकीर्तन व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सामूहिक खिचड़ी भोज हुआ। सुधा जायसवाल, विभाग योग प्रमुख श्रीपाल शर्मा, सहजिला धर्मजागरण संयोजक अंशु गुप्ता आदि थे। विश्व हिंदू परिषद की ओर से मोहल्ला कायस्थान में सती मठिया पर सामूहिक खिचड़ी भोज हुआ। नगराध्यक्ष अमन सक्सेना, रामचंद्र पवार, संजीव अग्रवाल, सौरभ सक्सेना आदि थे। बीसलपुर। गांव जोगीठेर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम हुआ। व्यवस्था में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीओम अवस्थी, भद्रपाल गंगवार, प्रशांत मिश्रा और जितेंद्र गंगवार आदि का विशेष सहयोग रहा। रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था में पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा, भाजपा विधायक विवेक वर्मा, राजेश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजवीर वर्मा और परदेशी आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। श्यामलदास की मढ़ी के कार्यक्रम में राममूर्तिदास, राहुल शंखधार, श्याम शंखधार आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। छु़ट्न्नी देवी मंदिर के कार्यक्रम में जितेंद्र श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, अक्कू, मोनू, संजीव, विशाल, विक्की आदि का विशेष सहयोग रहा। किसान सहकारी चीनी मिल परिसर स्थित पंचवटी में भी खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम हुुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:42 IST
Pilibhit News: मकर संक्रांति पर हुए सामूहिक खिचड़ी भोज # #MakarSankranti #SubahSamachar