Una News: काॅलेज प्राचार्य और महिला प्रोफेसर पर मारपीट के आरोप

परीक्षा में नकल की शिकायत करने पहुंचा था छात्र महाविद्यालय स्टाफ ने नकारे आरोप, कहा-छात्र को केवल समझाया गया था संवाद न्यूज एजेंसी बंगाणा (ऊना)। राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में परीक्षा में नकल की शिकायत करने वाले छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने कॉलेज प्राचार्य और एक महिला प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में शिकायत हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के बीसी (वाइस चांसलर) को भेजी गई है। शिकायतकर्ता विवेक सिंह के अनुसार जब वह परीक्षा कक्ष में नकल की घटना की जानकारी देने के लिए कॉलेज प्राचार्य के कक्ष में गया तो वहां मौजूद प्राचार्य ने परीक्षा हाॅल में ड्यूटी पर तैनात महिला प्रोफेसर को बुलाया। इसके बाद आरोप है कि शिकायतकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विवेक का कहना है कि वह सिर्फ परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नकल की जानकारी देने गया था लेकिन उसके साथ गलत व्यवहार हुआ। शिकायतकर्ता ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है। वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर का कहना है कि कोई मारपीट नहीं हुई। छात्र को केवल समझाया गया था। उन्होंने कहा कि सभी नियमों के तहत काम किया जा रहा। विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा। मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। छात्र के प्रति स्टाफ सदस्यों को कोई गिला-शिकवा नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: काॅलेज प्राचार्य और महिला प्रोफेसर पर मारपीट के आरोप #CollegePrincipalAndFemaleProfessorAccusedOfAssault #SubahSamachar