राज्य विश्वविद्यालय: कॉलेजों ने फीस जमा करने पर नहीं दिखाई दिलचस्पी, वीसी नाराज, लगेगा एक लाख का जुर्माना

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ से संबद्ध एटा, हाथरस, कासगंज और अलीगढ़ के ज्यादातर महाविद्यालयों ने परीक्षा शुल्क जमा करने पर दिलचस्पी नहीं दिखाई है। 25 जनवरी तक शुल्क जमा नहीं किया, तो इन महाविद्यालयों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा एक दिसंबर 2022 से शुरू होकर 10 जनवरी 2023 तक संपन्न हो चुकी है। फिर भी ज्यादातर महाविद्यालयों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया, जिसे विवि प्रशासन ने अनुशासनहीनता माना। विवि के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि 21 नवंबर 2022 को परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन महाविद्यालयों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिस पर कुलपति ने नाराजगी जताई है। महाविद्यालयों को 25 जनवरी तक हर हाल में लंबित परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा न करने की स्थिति में पांच लाख रुपये तक परीक्षा शुल्क वाले महाविद्यालय को 50 हजार रुपये और इससे अधिक परीक्षा शुल्क वाले महाविद्यालय को एक लाख रुपये जुर्माना राशि देनी होगी। 31 जनवरी तक शुल्क जमा करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राज्य विश्वविद्यालय: कॉलेजों ने फीस जमा करने पर नहीं दिखाई दिलचस्पी, वीसी नाराज, लगेगा एक लाख का जुर्माना #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNews #Rmpsu #RajaMahendraPratapSinghUniversity #DegreeCollegeAligarh #SubahSamachar