कारों के उड़े चिथड़े: फिरोजपुर में आमने-सामने टकराई दो गाड़ियां... लुधियाना से लौट रहे पति-पत्नी की मौत, Video

पंजाब के फिरोजपुर में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दो कारों के बीच भयानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। आपस में टकराने के बाद दोनों कारें सड़क से नीचे जा गिरी। फिरोजपुर-मोगा हाईवे पर स्थित गांव प्यारेआना के पास आमने-सामने दो कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार दंपती की मौत हो गई। दूसरी कार में सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया, जिसे फरीदकोट मेडिकल कालेज में रेफर किया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक भारत भूषण (40) व उसकी पत्नी सोनिया कार में सवार होकर लुधियाना से फिरोजपुर लौट रहे थे। ये लोग फिरोजपुर छावनी में मनियारी की दुकान चलाते थे। मंगलवार को दोनों पति-पत्नी फिरोजपुर से लुधियाना से दुकान का सामान खरीदने गए हुए थे। लुधियाना से लौटे समय गांव प्यारेआना के पास जब पहुंचे तो इनकी कार एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में भारत भूषण व उसकी पत्नी सोनिया की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कारों के उड़े चिथड़े: फिरोजपुर में आमने-सामने टकराई दो गाड़ियां... लुधियाना से लौट रहे पति-पत्नी की मौत, Video #Crime #Punjab #Ferozepur #Accident #SubahSamachar