कर्नल सीके नायडू ट्राॅफी: सेमीफाइनल में जीत के लिए यूपी और पंजाब ने बहाया पसीना
बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्राॅफी का सेमीफाइनल मैच 18 फरवरी से ग्रीनपार्क में उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच खेला जाएगा। मैच में जीत दर्ज करने के लिए रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया। मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड को व पंजाब ने कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, पंजाब ने कर्नाटक को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। कोच विक्रमजीत मलिक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टीम ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी को समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, आराध्य यादव, आदर्श सिंह मजबूती प्रदान कर रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में कुनाल त्यागी, शुभम मिश्रा, रोहित द्विवेदी, विजय यादव, प्रशांतवीर पंजाब के लिए चुनौती बनेंगे। उम्मीद है कि टीम अंतिम एकादश में कोई फेरबदल किए बिना ही पंजाब के खिलाफ उतरे। वहीं, पंजाब की ओर से जसकरनवीर सिंह पॉल, हरनूर सिंह, उदय सारन, सलिल अरोरा, राहुल कुमार ग्रीनपार्क में बड़ा स्कोर खड़ा करने के प्रयास में रहेंगे। वहीं, कृष भगत, अभय चौधरी, आयुष गोयल, आर्यमान, हरजस सिंह गेंदबाजी से चुनौती पेश करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:14 IST
कर्नल सीके नायडू ट्राॅफी: सेमीफाइनल में जीत के लिए यूपी और पंजाब ने बहाया पसीना #CityStates #Kanpur #KanpurNews #GreenParkStadiumKanpur #ColonelCkNayuduTrophy #SubahSamachar