Agra: कॉलोनाइज़र ने बिना अनुमति काटे हरे पेड़, वन विभाग ने दर्ज कराया केस

आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के फरह रोड स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के पास पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग ने कॉलोनाइजर योगेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। क्षेत्र में नीम, बबूल और पापड़ी आदि के पेड़ों को काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पेड़ों के काटे जाने की पुष्टि होने के बाद विभाग ने कॉलोनाइज़र पर कार्रवाई के लिए अछनेरा थाने में तहरीर भेजी थी। बताया कि कॉलोनाइज़र की ओर से बिना किसी अनुमति के सरकारी भूमि पर लगे हरे पेड़ों को कटवाया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 05:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: कॉलोनाइज़र ने बिना अनुमति काटे हरे पेड़, वन विभाग ने दर्ज कराया केस #CityStates #Agra #IllegalTreeCutting #ColonizerBooked #ForestDepartment #NeemTrees #Babul #Achhnera #GovernmentLand #Fir #अवैधकटान #कॉलोनाइज़र #SubahSamachar