कॉलोनाइजर हत्याकांड: IAS बनना चाहते थे महेंद्र...UPSC की परीक्षा भी दी थी, 2000 कैमरे खंगाले गए; 10 टीमें गठित
महेंद्र गौतम से मेरी बहन प्रियंका उर्फ गुड़िया की शादी 22 जून 2007 में हुई थी। तब वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे परीक्षा में भी बैठे थे। छह साल में दो बार उन्होंने परीक्षा दी थी। दो से तीन बार अटेंप्ट भी क्लियर किए। इसके बाद बात नहीं बनी तो परिवार के समझाने पर खुद का बिजनेस करने की ठानी और प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा शुरू कर दिया। धीरे-धीरे यह काम पटरी पर आया तो कॉलोनाइजर बन गए। इस धंधे में भी सिविल सर्विसेज की जानकारी इनके बहुत काम आई। वे बहुत ही व्यावहारिक थे। यही कारण था कि उन्हें आगे बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई। सभी लोग उनका साथ देते थे, क्योंकि वे साफ बात करते थे, जो सबको पसंद आती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:57 IST
कॉलोनाइजर हत्याकांड: IAS बनना चाहते थे महेंद्र...UPSC की परीक्षा भी दी थी, 2000 कैमरे खंगाले गए; 10 टीमें गठित #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Colonizer #MurderCase #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiCrimeNewsToday #SubahSamachar