कॉलोनाइजर हत्याकांड: शूटरों की गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर और बिहार पहुंची पुलिस, संदिग्धों से पूछताछ जारी

Varanasi News: काॅलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें गाजीपुर से बिहार तक दबिश दे चुकी है। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि गाजीपुर के बदमाश योगेंद्र यादव ने तीन शूटरों को हत्या के लिए तैयार कराया था। उसे अब जेल भेज दिया गया है। ऐसे में कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ हुई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। घटना स्थल के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज में नकाबपोश तीन बदमाश सामने आए हैं। सिंहपुर के अरिहंत नगर काॅलोनी की ओर आने जाने वाले मार्ग पर सभी सीसी फुटेज में कैद बदमाशों की पहचान हुई है। सारनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धा सिटी स्थित मकान से सुबह रोजाना की तरह महेंद्र गौतम अपनी बाइक से अरिहंत नगर काॅलोनी में प्लाटिंग की जमीन पर जाने के लिए निकले थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कॉलोनाइजर हत्याकांड: शूटरों की गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर और बिहार पहुंची पुलिस, संदिग्धों से पूछताछ जारी #Crime #Varanasi #Ghazipur #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar