Baghpat News: फ्रेशर पार्टी में रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम
बड़ौत। चौधरी केहर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को फ्रेशर पार्टी हुई। जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष के बच्चों ने बीएससी प्रथम वर्ष के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूलों और तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर राजपाल सिंह तोमर, सचिव डाॅ. मनीष तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वातावरण को प्रभावी, उन्नत व तनाव मुक्त करने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक व मनोरंजन आत्मक कार्यक्रमों का समावेश जरूरी है। प्रथम वर्ष की आकांक्षा, तानिया, एलिस, यशी, राधिका, सगुन व शोएब ने फिल्मी गानों पर प्रस्तुति दी। दुर्गेश व उज्जवल ने सरस्वती वंदना पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। गौरव ,ज्योति ,सहरोज, मनीषा, आशीष साहिल सावेज आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर शुभम कुमार व मिस फ्रेशर आरजू रही। संचालन बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल ने किया। संस्था के उपाध्यक्ष भगवती तोमर, सचिव डॉ मनीष तोमर, गीतांजलि तोमर, डॉ. रघुनाथ सिंह, जेपी सिंह, सत्यवीर सिंह, डॉ. स्वाति पटनवाल, टीना, निशा, हिमानी, लक्ष्मी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:49 IST
Baghpat News: फ्रेशर पार्टी में रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम #Baghpat #SubahSamachar