Gorakhpuir News: गोरखपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज आज से, सजेगी सुरों की महफिल
कोरोना महामारी की वजह से दो साल से स्थगित चल रहे गोरखपुर महोत्सव का बुधवार से चंपा देवी पार्क में रंगारंग आगाज होगा। 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तो समापन मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। हर बार की तरह इस बार भी महोत्सव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी होगी। ठंड से बचाव के लिए महोत्सव स्थल पर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था रहेगी। साथ ही चिकित्सकों की टीम और इलाज के जरूरी संसाधन भी मौजूद रहेंगे। सफाई की व्यवस्था नगर निगम और पंचायतीराज विभाग को सौंपी गई है। जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मंगलवार को कमिश्नर सभागार में महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंपा देवी पार्क में 11 से 13 तक आयोजित होने वाले महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। टैलेंट हंट में बच्चों को अपनी मेधा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा तो वहीं कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी। विज्ञान मेला, कृषि मेला, शिल्प व टेराकोटा प्रदर्शनी के साथ ही पुस्तक मेला भी लगेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 10:50 IST
Gorakhpuir News: गोरखपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज आज से, सजेगी सुरों की महफिल #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurFestiva #गोरखपुरमहोत्सव #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #GorakhpuirNews #GorakhpurMahotsav2023 #SonuNigam #KailashKher #SubahSamachar