Aligarh Exhibition: कॉमेडी नाइट में गौरव-श्रेया के अंदाज ने दर्शकों को गुदगुदाया, सजी ठहाकों की महफिल
अलीगढ़ की नुमाइश में कोहिनूर मंच पर 14 फरवरी को ठहाकों की महफिल सजी। स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव और श्रेया ने अपने अंदाज और प्रस्तुति से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। गौरव ने कार्यक्रम की शुरुआत अलीगढ़ की जर्जर सड़कों से की। सड़कों को केंद्र में रखकर चुटकुले सुनाए जो दर्शकों को खूब पसंद आए। इस दौरान दर्शक दीर्घा से अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने की आवाजें आती रहीं। इसके बाद बादल सहित अन्य कलाकारों ने विवाहित पुरुषों की स्थिति को लेकर कॉमेडी की। करीब एक घंटे तक चले इस शो में दर्शक हास्य की धारा में डुबकी लगाते रहे। कॉमेडियन की गाड़ी हुई पंचर, मेयर ने किया डेढ़ घंटे इंतजार कार्यक्रम में मेयर प्रशांत सिंघल परिवार सहित पहुंचे। वह रात नौ बजे कोहिनूर पंडाल में पहुंच गए थे, लेकिन तब तक कॉमेडियन गौरव गुप्ता अलीगढ़ पहुंच ही नहीं सके थे। जानकारी करने पर पता चला कि खैर पर उनकी गाड़ी पंचर हो गई और जाम में फंस गई थी। रात करीब 10:30 बजे गौरव कार्यक्रम में पहुंचे। इसके बाद शो शुरु हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 07:53 IST
Aligarh Exhibition: कॉमेडी नाइट में गौरव-श्रेया के अंदाज ने दर्शकों को गुदगुदाया, सजी ठहाकों की महफिल #CityStates #Aligarh #AligarhExhibition2025 #ComedianGauravGupta #ShreyaPriyamRoy #ComedyNights #AligarhMahotsav #AligarhNumaish2025 #SubahSamachar