कमांडर वर्क इंजीनियर हत्याकांड: अफसर के आवास के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था हत्यारा, दीवार फांदकर आया था कैंपस में
कमांडर वर्क इंजीनियर का हत्यारा न सिर्फ अफसर के आवास से अच्छी तरह से वाकिफ था। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया। पीछे की ओर स्थित बाहरी दीवार को उसी जगह से फांदकर आया, जहां से अफसर के आवास तक पहुंचने की दूरी सबसे कम है। यही नहीं वारदात से पहले आवास के चारों ओर कुछ देर के लिए घूमा भी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सबसे पहले मृतक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया। इससे पता चला कि हत्यारे ने गोली चलाने से पहले इसका तार काट दिया था। एक खास बात यह कि तार काटने से पहले वह घर के चारों ओर तक कुछ देर तक घूमा भी। पहले उसने सामने के दरवाजे पर लगी घंटी बजाई और उसे तोड़ने का भी प्रयास किया। इसके बाद वह घर के चक्कर लगाते हुए पीछे के दरवाजे पर पहुंच गया। इस दरवाजे को भी उसने खटखटाया और जबरदस्ती कर खोलने का प्रयास किया। इसके बाद बाहर से ही धक्का देकर खिड़की खोल दी। यहां से लौटकर फिर वह सामने के दरवाजे की ओर आया और सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया। माना जा रहा है कि इसके बाद उसने पीछे के दरवाजे के पास स्थित खिड़की से ही फायर कर अफसर की हत्या कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 19:29 IST
कमांडर वर्क इंजीनियर हत्याकांड: अफसर के आवास के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था हत्यारा, दीवार फांदकर आया था कैंपस में #CityStates #Prayagraj #CrimeNews #CommanderWorkEngineerMurder #ArmyMurderCase #SubahSamachar