MP News: दमोह में दो समुदाय आमने-सामने, सोशल मीडिया पर कमेंट से भड़का तनाव
हटा नगर में मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट को लेकर दो समुदायों के बीच अचानक तनाव की स्थिति बन गई। मामला उस समय बिगड़ा जब दोनों ही समुदायों के लोग हटा थाना पहुंच गए और वहां जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति उस वक्त और गंभीर हो गई जब उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला हटा में एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उसी कारण कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित प्रशासनिक अमला कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था, जिससे थाना परिसर में पुलिस बल की कमी हो गई। इसके बाद दोनों ही पक्ष मंदिर चौराहा पर एकत्रित हो गए और तनाव बढ़ने पर झड़प व पथराव की घटनाएं भी हुईं। सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर समझाइश दी। देर रात तक चली वार्ता के बाद मामला शांत कराया गया। कैसे शुरू हुआ विवाद जानकारी के मुताबिक, एक समुदाय के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लव जिहाद से संबंधित एक वीडियो डाला था। इस पर दूसरे समुदाय के युवक ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों ही समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहले हटा थाना पहुंचे और नारेबाजी की। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंच गए। उस समय थाने में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। जब उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त हुआ तो प्रशासन को जानकारी लगी और तत्काल अमला मौके पर भेजा गया। ये भी पढ़ें:BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन प्रशासन का सख्त रुख कलेक्टर और एसपी ने दोनों ही पक्षों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। रात करीब 12 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा, इसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए। एसपी ने हटा थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखने की बात कही है। इधर, बुधवार से गणेश चतुर्थी और जैन समाज का पर्युषण पर्व शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, ताकि आगामी त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके और किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 08:39 IST
MP News: दमोह में दो समुदाय आमने-सामने, सोशल मीडिया पर कमेंट से भड़का तनाव #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #MpNews #SubahSamachar