आंकड़े: निर्यात लगातार तीसरे महीने गिरा, जनवरी में 2.38 फीसदी घटा; सोने का आयात बढ़कर 2.68 अरब डॉलर पर

पेट्रोलियम कीमतों में अस्थिरता और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण जनवरी में लगातार तीसरे महीने भारत का निर्यात 2.38 प्रतिशत घटकर 37.32 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर आयात 10.28 फीसदी बढ़कर 59.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिससे व्यापार घाटा बढ़कर 22.99 अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 1.39 प्रतिशत बढ़कर 358.91 अरब डॉलर और आयात 7.43 प्रतिशत बढ़कर 601.9 अरब डॉलर हो गया। दस महीने की अवधि के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 242.99 अरब डॉलर हो गया। आयात और निर्यात के बीच के अंतर को व्यापार घाटा कहते हैं। जबकि दिसंबर में घाटा 21.94 अरब डॉलर और पिछले साल जनवरी में 16.55 अरब डॉलर था। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, पूरी दुनिया में आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का निर्यात माल और सेवा दोनों क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जनवरी में इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, चावल और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्र में बेहतर वृद्धि रही है। माल और सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2025-25 में 800 अरब डॉलर को पार कर जाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 778 अरब डॉलर था। सोने का आयात बढ़कर 2.68 अरब डॉलर पर जनवरी में देश का सोने का आयात पिछले साल के समान महीने के 1.9 अरब डॉलर से बढ़कर 2.68 अरब डॉलर हो गया। दिसंबर 2024 में यह 4.7 अरब डॉलर था। कच्चे तेल का आयात जनवरी 2024 में 16.56 अरब डॉलर से गिरकर 13.43 अरब डॉलर हो गया। दिसंबर 2024 में यह 15.27 अरब डॉलर था। स्मार्टफोन निर्यात जनवरी में 140 फीसदी बढ़ा जनवरी में स्मार्टफोन निर्यात पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 140 प्रतिशत बढ़ा है। निर्यात से 25,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई है। इसकी एक वजह एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों का अपनी सप्लाई चेन से विदेशों में शिपमेंट बढ़ाना रहा। इससे चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जनवरी के लिए स्मार्टफोन का कुल निर्यात 1.55 लाख करोड़ हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 99,120 करोड़ से 56 फीसदी अधिक है। तमिलनाडु में फॉक्सकॉन के एपल आईफोन सप्लाई चेन ने निर्यात में 70 प्रतिशत का योगदान दिया। फॉक्सकॉन कारखाने से निर्यात में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 43 फीसदी वृद्धि हुई। 22 प्रतिशत निर्यात आईफोन विक्रेता टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स से आया। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 04:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आंकड़े: निर्यात लगातार तीसरे महीने गिरा, जनवरी में 2.38 फीसदी घटा; सोने का आयात बढ़कर 2.68 अरब डॉलर पर #BusinessDiary #National #MinistryOfCommerce #Export #Import #TradeDeficit #SubahSamachar