UPPSC : आयोग पहले ही बता देगा, कब से लिए जाएंगे आवेदन, तैयार की जा रही है वेबसाइट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) किसी भी भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने से पंद्रह दिन पहले अभ्यर्थियों को इसकी सूचना दे देगा। आयोग 16 जनवरी से अपनी वेबसाइट शुरू करने की तैयारी में है, जिसमें अभ्यर्थियों के लिए ऐसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।अभ्यर्थी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तर्ज पर यूपीपीएससी भी विज्ञापन की प्रस्तावित तिथि पहले से जारी कर दे, ताकि अभ्यर्थियों को मालूम रहे है कि आवेदन कब शुरू होंगे। यूपीपीएससी में आमतौर पर पदों का अधियाचन फाइनल होने के 15 दिनों के बाद विज्ञापन जारी कर दिया जाता है, लेकिन इसकी सूचना एक दिन पहले दी जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 20:47 IST
UPPSC : आयोग पहले ही बता देगा, कब से लिए जाएंगे आवेदन, तैयार की जा रही है वेबसाइट #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Uppsc #UppscNews #Uppsc2023ExamDate #SubahSamachar