Uttarakhand News: वन पंचायत की भूमि पर बन रहा था होटल, भ्रमण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने दिए जांच के आदेश
कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को रामगढ़ ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण और निरीक्षण किया। ग्राम सतौली के व्यक्ति ने गांव में एक होटल प्रोजेक्ट का निर्माण वन पंचायत की भूमि पर होने की शिकायत की थी। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को वन पंचायत भूमि की पहचान करने को कहा। पता चला कि निर्माण के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त नहीं की गई है। इस पर उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद जेसीबी मशीनें सीज करने और आवश्यक चालान करने के निर्देश दिए। स्कूटी फिसलीप्राधिकरण जेई को कारण बताओ नोटिस भीमताल–भवाली मार्ग से गुजरते समय एक निर्माण स्थल के समीप एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पता चला की पिछले एक माह में लगभग 17 दोपहिया निर्माण मलबे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। कमिश्नर ने सचिव प्राधिकरण को तत्काल जांच करने और जेई प्राधिकरण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने निर्माण करने वाले कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए। इस दौरान सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ला, एसडीएम नवाजिश खलीक, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, लोनिवि के अधिकारी मौजूद रहे। नौ सीटर वैन में 23 बच्चे, वाहन सीज भ्रमण के दौरान एक निजी विद्यालय की 9 सीटर वैन में 23 बच्चे ले जाते देखने पर कमिश्नर ने तत्काल वाहन को सीज करने और चालक का लाइसेंस जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य को बुलाकर कड़ी चेतावनी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:40 IST
Uttarakhand News: वन पंचायत की भूमि पर बन रहा था होटल, भ्रमण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने दिए जांच के आदेश #CityStates #Nainital #DeepakRawatNews #UkNews #UttarakhandNews #CommissionerDeepakRawat #SubahSamachar
