Delhi NCR News: एम्स कर्मचारियों के भत्ते को लेकर कमेटी गठित

अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। एम्स प्रशासन की चेतावनी के बावजूद ग्रुप सी कर्मियों ने अस्पताल रोगी देखभाल भत्ते की मांग को लेकर सोमवार को परिसर में प्रदर्शन किया। परिसर में प्रदर्शन न करने के संबंध में एक कार्यालय ज्ञापन भी जारी किया गया है। वहीं कर्मचारियों की मांग को लेकर सात सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया गया है। एम्स कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह रावत ने कहा कि सभी कर्मचारियों ने प्रशासन द्वारा भत्ता बंद करने के विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शांतिपूर्वक तरीके से अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। अधिकारियों ने भत्ता देने का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि प्रशासन कर्मचारियों की मांग को पूरा करेगा। एक जुलाई से करीब पांच हजार रुपये का भत्ता कर्मचारियों का बंद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: एम्स कर्मचारियों के भत्ते को लेकर कमेटी गठित #CommitteeFormedForAllowancesOfAIIMSEmployees #SubahSamachar