Moradabad News: जम्मू जाने वाली 14 ट्रेनें प्रभावित, 12000 यात्री परेशान

मुरादाबाद। जम्मू रेल मंडल में बाढ़ व वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन के बाद ट्रेनें लगातार प्रभावित हो रही हैं। बुधवार को मुरादाबाद से गुजरने वाली 14 ट्रेनें प्रभावित हुईं और 12000 यात्रियों ने परेशानी झेली। कुछ ट्रेनों को 28 अगस्त को भी निरस्त रखा जाएगा और कई को बीच राह रोका जाएगा। जिन यात्रियों ने पांच सितंबर तक वैष्णो देवी मां के दर्शन की प्लानिंग की थी, उन्होंने ट्रेन के टिकट रद्द करा दिए हैं। जो ट्रेनें रेलवे की ओर से निरस्त की गई हैं, उनके यात्रियों को रिफंड किया गया है। बाढ़ के कारण ट्रैक पर आया पानी उतरने लगा है लेकिन बृहस्पतिवार को भी हजारों यात्रियों का सफर प्रभावित होगा। रेलवे ने अभी संचालन का निर्णय नहीं लिया है और जम्मू में रेल ट्रैफिक को सस्पेंड रखा गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे के अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा व यात्रियों के मोबाइल पर संदेश भेजकर हर सूचना साझा की जा रही है। 00यह ट्रेनें हुईं प्रभावित ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम क्या रहा प्रभाव 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस 28 को निरस्त 14609 ऋषिकेश-वैष्णो देवी एक्सप्रेस निरस्त 13151 सियालदह एक्सप्रेस निरस्त 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त 12469 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त 15653 गाजीपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त 12231 हिमगिरी एक्सप्रेस सहारनपुर तक चली 15656 वैष्णो देवी-कामख्या एक्सप्रेस निरस्त 14610 वैष्णो देवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस निरस्त 12355 लोहित एक्सप्रेस लुधियाना में रोकी गई 22431 सूबेदारगंज-जम्मू एक्सप्रेस जलंधर सिटी तक चली 15651 गाजीपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर तक चली 05193 छपरा-जम्मू स्पेशल एक्सप्रेस पठानकोट तक चली 15655 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस घगवाल तक चली 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस जलंधर सिटी तक चली 12356 जम्मू-पटना एक्सप्रेस लुधियाना से चलाई गई 22432 जम्मू-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस जलंधर सिटी तक चली 15652 जम्मूतवी-गाजीपुर एक्सप्रेस सहारनपुर से चली 05194 जम्मू-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस पठानकोट से चली 14612 वैष्णो देवी-गोरखपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त 13152 सियालदह एक्सप्रेस पठानकोट से चली 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस सहारनपुर से चली 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 28 को अंबाला से चलेगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: जम्मू जाने वाली 14 ट्रेनें प्रभावित, 12000 यात्री परेशान #CommitteeNotFormedInOneAndAHalfMonth #ShopRentFixationPending #SubahSamachar