Moradabad News: डेढ़ माह में नहीं बनी समिति, दुकानों का किराया निर्धारण लटका
मुरादाबाद। नगर निगम के 488 किरायेदार व्यापारियों की दुकानों के किराये का मसला सुलझ नहीं पा रहा है। निगम ने पिछले महीने अपनी बोर्ड बैठक में बढ़े हुए किराये के फैसले को लेकर समिति बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया था लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।दस जुलाई को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में स्पष्ट कहा गया था कि एक समिति गठित कर किराये की दर तय की जाएगी। मगर अब तक निगम की ओर से समिति का गठन नहीं किया गया है जिससे किरायेदार व्यापारियों में असमंजस और नाराजगी दोनों बनी हुई है। किरायेदार व्यापारी अभय कुमार का कहना है कि पार्षदों और अधिकारियों से लगातार बातचीत की जा रही है लेकिन कोई भी इस पर ठोस जवाब देने को तैयार नहीं है। इस बीच दिसंबर 2024 के बाद से निगम की ओर से किसी भी दुकानदार से किराया नहीं लिया गया है। लंबी खींचतान और अनिश्चितता के चलते निगम के 488 किरायेदार व्यापारी अब चिंतित हैं कि आखिर नए किराये का फैसला कब होगा। व्यापारियों ने इस संदर्भ में महापौर से भी चर्चा की है जिसपर उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया है। व्यापारी अरविंद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुप्रीत खन्ना, टोनी और अजय सहगल का कहना है कि बढ़े हुए किराये व प्रीमियम को हर हाल में कम करना चाहिए। मालूम हो कि इस वर्ष की शुरुआत में बोर्ड की बैठक में महापौर ने किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था। इसके बाद निगम ने सभी किरायेदारों को नोटिस जारी किया था। इस मामले में एक दुकान को सील भी कर दिया गया था। जिसके बाद व्यापारी सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने लगे थे। महापौर ने कार्यकारिणी की बैठक में इस पर पुर्नविचार करने का आश्वासन दिया था और बोर्ड की बैठक में इस मामले पर समिति बनाने की बात कही थी। 00व्यापारी किसी भी कीमत पर बढ़ा हुआ किराया बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर निगम को पुनर्विचार करना ही पड़ेगा। अगर फिर भी किराये में बढ़ोतरी होती है तो व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे और अपनी मांग रखेंगे। - विपिन गुप्ता, प्रदेश महामंत्री, संयुक्त व्यापार मंडल00000किराये के निर्धारण के लिए समिति का गठन होना है। कुछ वजहों से इसमें देरी हुई है। इसी सप्ताह बैठक बुलाकर समिति का गठन किया जाएगा। समिति जो निर्णय लेगी उसे लागू कराया जाएगा। - विनोद अग्रवाल, महापौर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:08 IST
Moradabad News: डेढ़ माह में नहीं बनी समिति, दुकानों का किराया निर्धारण लटका #CommitteeNotFormedInOneAndAHalfMonth #ShopRentFixationPending #SubahSamachar