Sagar News: सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया समिति का सह प्रबंधक

सागर जिले में खरीदी केंद्र के एक प्रबंधक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।केसली ब्लॉक के जरुआ समिति प्रबंधक को मूंग खरीदी फीडिंग के नाम पर एक लाख की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। घूसखोर प्रबंधक ने एक किसान से रिश्वत मांगी थी। सागर के जरूआ वेयर हाउस केसली में गुरुवार रात लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सहायक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति जरूआ संतोष चौबे और एक प्राइवेट व्यक्ति अजय सिंह घोषी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। सहायक प्रबंधक मूंग की ग्रेडिंग रिपोर्ट सही करने और वेयर हाउस में माल रखवाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी इस मामले कीशिकायत ग्राम पंचायत पड़रई बुजुर्ग के सरपंच दिनेश सिंह ने की थी। उन्होंने बताया कि किसानों की करीब 371 क्विंटल मूंग की तुलाई हो चुकी थी। जब इसे शिविका वेयर हाउस भेजा गया तो संचालक दिव्यांश तिवारी ने खराब ग्रेडिंग बताकर मूंग रखने से मना कर दिया। इसके बाद किसानों ने सहायक प्रबंधक संतोष चौबे से संपर्क किया। दो लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत तब संतोष चौबे ने अपने सहायक राजेश पांडे और संचालक दिव्यांश तिवारी के साथ मिलकर मूंग की ग्रेडिंग रिपोर्ट सही करने और वेयर हाउस में रखने के लिए दो लाख रुपये की मांग की। शिकायत लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंची तो निरीक्षक रोशनी जैन ने सत्यापन किया। आरोपियों ने सत्यापन के दौरान एक लाख रुपये लेकर काम करने पर सहमति दे दी लोकायुक्त पुलिस ने मामले को सही पाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 07:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया समिति का सह प्रबंधक #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #MadhyaPradeshNews #MpHindiNews #SagarNews #SagarBriberyCase #MoongProcurementScam #SubahSamachar