Hamirpur (Himachal) News: फायर सीजन में कमेटियां करेंगी वनों का बचाव

हमीरपुर। वन विभाग हमीरपुर ने फायर सीजन शुरू होते ही वनसंपदा को आग से बचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जंगलों को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से खंड, पंचायत, बीट स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया है ताकि वनों को आग से बचाया जा सके। विभाग की ओर से कमेटियों को संवेदनशील बीटों की पहचान करने और उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार अप्रैल माह में ही गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में वनों को काफी नुकसान पहुंचता है। लोग स्वयं ही जंगलों में आग लगा देते हैं। इस कारण कई दिनों तक वन आग से सुलगते रहते हैं। वनों की कीमती लकड़ी व कई पशु-पक्षी आग की भेंट चढ़ जाते हैं। इसलिए विभाग ने वनों को आग से जलने के लिए कमेटियों का गठन कर दिया है। बीते फायर सीजन में आग के कारण जिला में करोड़ों रुपये की वन संपदा जलकर राख हुई है। ऐेसे में इस बार विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है।जिला में वनों को आग से बचाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। फायर सीजन 15 जून तक चलेगा। कमेटियां संवेदनशील बीटों की पहचान कर रही हैं ताकि इस सीजन में आग से बचाव के लिए व्यापक व्यवस्था की जा सके।-अंकित सिंह, डीएफओ, वन विभाग हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: फायर सीजन में कमेटियां करेंगी वनों का बचाव #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar