Panchkula News: डेंगू के खात्मे के लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता - डॉ. रमनदीप कौर

संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों, स्कूलों, दफ्तरों में जाकर डेंगू की जांच कर रही हैं।टीमें आम जनता व विद्यार्थियों को इससे बचाव के बारे में जागरूक हर रही हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है।जहां भी पानी सात दिन से ज्यादा रुका रहता है, वहां डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं। डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं, इसलिए बच्चों को स्कूल जाते समय शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने जिले के आम लोगों से अपील की कि वे डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि डेंगू रोग को फैलने से रोका जा सके।इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों में बच्चों के लिए जागरूकता व्याख्यान, रैलियां और पोस्टर प्रदर्शन कर रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों और गांवों में, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल तेजवरिंदर कौर और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: डेंगू के खात्मे के लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता - डॉ. रमनदीप कौर #CommonPeople'sCooperationIsNeededToEradicateDengue-Dr.RamandeepKaur #SubahSamachar