Commonwealth Games 2030: राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पर आईओए ने कसी कमर, समझौते के लिए गठित की समिति
राष्ट्रमंडल खेलों 2030 की मेजबानी पर कॉमनवेल्थ स्पोर्ट कार्यकारिणी की मुहर लगाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इन खेलों की मेजबानी पुख्ता बनाने पर कार्य शुरू कर दिया है। 26 नवंबर को भारत को इन खेलों की मेजबानी मिलते ही कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन (भारत) और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) के बीच होस्ट कोलेबोरेशन एग्रीमेंट (मेजबान सहयोग समझौते) पर हस्ताक्षर करने होंगे। खेलों पर होने वाले खर्च, राजस्व की साझेदारी से लेकर अन्य अहम बातें इस समझौते के तहत ही तय होंगी। समझौते को तैयार करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह की अगुआई में नौ सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:39 IST
Commonwealth Games 2030: राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी पर आईओए ने कसी कमर, समझौते के लिए गठित की समिति #Sports #National #CommonwealthGames2030 #Ioa #SubahSamachar