Agra News: बंगारा में जातीय तनाव, फायरिंग से फैली दहशत; गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात
आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र गांव छलेसर में 16 अप्रैल को बरात में तेज आवाज में डीजे बजाने पर जातीय विवाद हुआ था। भीम आर्मी का प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर इसी मामले में गांव नगला तल्फी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। उस समय गांव बंगारा का एक युवक पंकज कुमार वहां मौजूद था। उसे गांव के युवकों ने धमकाया। पंकज कुमार ने बताया कि वह छलेसर चौकी पर घटना की सूचना देने गया, उसी दौरान रात 9:30 बजे उसके घर पर गांव के कुछ युवकों ने फायरिंग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 07:23 IST
Agra News: बंगारा में जातीय तनाव, फायरिंग से फैली दहशत; गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात #CityStates #Agra #UttarPradesh #Bangara #CasteTension #AgraCrimeNews #UpCrimeNews #बंगारा #जातीयतनाव #आगराक्राइमन्यूज #यूपीक्राइमन्यूज #SubahSamachar