Banda News: साथियों ने कसा फंदा, सड़क में फेंककर भाग निकले

बांदा। लखनऊ से चित्रकूट जा रहे युवक का नशे की हालत में उसके ही साथियों ने कार में फंदे से गला कस दिया। नाक से खून आने पर सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लखनऊ के आशियाना पावर हाउस निवासी हरीराम (26) शुक्रवार की सुबह लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला था। राहगीरों की सूचना पर उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक ने शनिवार को होश आने पर बताया कि वह लखनऊ से दो साथियों के साथ चित्रकूट दर्शन करने कार से जा रहा था। रास्ते में दोस्तों ने उसे शराब पिला दी। नशे में उसका साफी से गला कस दिया। नाक से खून आने पर उसे फेंककर भाग निकले। घटना की सूचना उसने पुलिस को नहीं दी है। शहर कोतवाल श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: साथियों ने कसा फंदा, सड़क में फेंककर भाग निकले #BandaNews #AtemtToMurder #SubahSamachar