Lucknow News: कंपनी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

सरोजनीनगर। कैंट क्षेत्र में फॉन ब्रेक एवेन्यू स्थित सफायर होम्स निवासी विष्णु अग्रवाल ने बंथरा के खटोला स्थित दिशादीप डेवलपर्स प्रा.लि. के निदेशक व कर्मचारियों पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। डीसीपी दक्षिणी के आदेश पर बंथरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विष्णु अग्रवाल के मुताबिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर इलाहाबाद निवासी राजू श्रीवास्तव व डायरेक्टर राकेश पांडेय, लखनऊ निवासी जनरल मैनेजर नीरज सिंह और विनोद मिश्रा सहित चार अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बोनस व लाभ का लालच देकर 20 लाख रुपये कंपनी में निवेश करने के लिए कहा। पीड़ित ने 2017 में दो बार में चेक के जरिये 10 लाख और एक बार 10 लाख रुपये नकद दिए। विष्णु का कहना है कि तीन साल में निवेश को दोगुना करने या आगामी प्लॉटों का बैनामा कराने का वादा करते हुए कूटरचित करार बनाकर आरोपियों ने उनके पैसे हड़प लिए। पीड़ित का कहना है कि अब तक लगभग 60 लाख रुपये सहित लाभ भी अदा नहीं किया गया है। पीड़ित के रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: कंपनी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज #CompanyAccusedOfFraudWorthLakhs #ReportFiled #SubahSamachar