Lucknow News: नैमिष नगर योजना के किसानों को मुआवजा बंटना शुरू

लखनऊ। सीतापुर रोड पर प्रस्तावित एलडीए की नैमिष नगर योजना के लिए एलडीए किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन ले रहा है। सोमवार को नवरात्र के मौके पर एलडीए ने कई किसानों को कार्यालय बुलाकर उन्हें मुआवजे के चेक सौंपे।एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पलहरी के भूस्वामी आदर्श यादव, अंबर और विद्यावती ने लगभग तीन बीघा जमीन दी है। सोमवार को तीनों भूस्वामियों को एलडीए वीसी ने उन्हें लगभग 2.30 करोड़ रुपये चेक के सौंपे। सचिव ने बताया कि नैमिष नगर में चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्यूनिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केंद्र जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की लगभग 1500 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। इनमें ग्राम भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर शामिल हैं। योजना के लिए जमीन जुटाने में लगभग 4,785 करोड़ रूपये का व्यय अनुमानित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: नैमिष नगर योजना के किसानों को मुआवजा बंटना शुरू #CompensationDistributionToFarmersOfNaimishNagarYojanaBegins #SubahSamachar