Noida News: बिना सेटेलाइट डाटा मैच किए नहीं मिलेगा मुआवजा

बिना सेटेलाइट डाटा मैच किए नहीं मिलेगा मुआवजा, खतरे में जिंदगियां डाल हो रहे निर्माण पर यीडा सख्तमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के आसपास और दूसरे प्रमुख इलाकों में तेजी से प्रतिकर के लालच में जिंदगियां खतरे में डाल निर्माण चालू हैं। ऐसे निर्माण नहीं करने के लिए काश्तकारों और भू-स्वामियों को चेतावनी यीडा ने दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे निर्माण को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। इसकी वजह यह है कि बिना सेटेलाइट डाटा को मैच किए प्रतिकर स्वीकृत ही नहीं होगा।ओएसडी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जो निर्माणाधीन भवन गिरा है। उसको पूर्व में ही नोटिस काम बंद करने के लिए दिया जा चुका है। एसडीएम को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया था। लोगों को यहां समझाया भी जा रहा है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान ही सेटेलाइट से डाटा लिया जा चुका है। इससे पूर्व के निर्माण पहले ही चिह्नित हैं। अगर कोई नया निर्माण होगा तो वह सेटेलाइट के डाटा के साथ मैच ही नहीं करेगा। ऐसा होने पर मुआवजा भी निर्माण का नहीं मिलेगा। ऐसे में निर्माण को अवैध मानते हुए इसे तोड़ने की कार्रवाई यीडा करेगा। ऐसे कई निर्माणाें को पिछले दिनों यीडा ने तोड़ भी दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बिना सेटेलाइट डाटा मैच किए नहीं मिलेगा मुआवजा #CompensationWillNotBeGivenWithoutMatchingSatelliteData #SubahSamachar