Varanasi News: तहसील में फरियादी ने लगाई आग, गंभीर रूप से घायल पीड़ित को भेजा ट्रॉमा सेंटर; माैत
वाराणसी में तहसील परिसर राजातालाब में गेरुआ वस्त्र धारी वशिष्ठ नारायण गौड़ (58) ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। घायलावस्था में उसे अस्पताल भेजा गया। यहां शनिवार को उपचार के दाैरान उनकी माैत हो गई।उसकी पहचान जोगापुर भोरकला थाना मिर्जामुराद के रूप में हुई। वशिष्ठ नारायण गोंड पुजारी बताया जा रहा है। गांव में गो-पालन करके जीविकोपार्जन करता है। जानकारी के मुताबिक वशिष्ठ नारायण गौड़ शुक्रवार को दोपहर में तहसील परिसर में पहुंचा और नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में आधे घंटे तक जोर-जोर आवाज लगाकर पूजा करता रहा। बाद में अचानक अपने कमंडल में रखे पेट्रोल को छिड़ककर शरीर में आग लगा लिया और बुरी तरह झुलस गया। आसपास चौकियों पर बैठे अधिवक्ता दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक पुजारी बुरी तरह झुलस चुका था। इसके बाद आनन-फानन उसे अस्पताल भेजा गया। पुजारी वशिष्ठ नारायण गोंड का आरोप था कि वह अपने गांव के लेखपाल और ग्राम प्रधान से काफी क्षुब्ध था। वे बार-बार उलके आवेदन पर गलत रिपोर्ट लगा रहे थे। पुजारी का कहना था कि तहसीलदार से भी निवेदन कर भूमिहीन होने के कारण भूमि आवंटन की मांग की थी, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। तहसील परिसर में आत्मदाह की जानकारी के बाद तहसीलदार शालिनी सिंह भी मौके पर पहुंचीं और एंबुलेंस से इलाज के लिए पुजारी को ट्रॉमा सेंटर भेजा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 15:48 IST
Varanasi News: तहसील में फरियादी ने लगाई आग, गंभीर रूप से घायल पीड़ित को भेजा ट्रॉमा सेंटर; माैत #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiBreakingNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar