शिकायत : रात में क्रय केंद्र पर 300 क्विंटल धान की तौल, डिप्टी आरएमओ ने लिया संज्ञान
बहेड़ी। कस्बे के मंडी यार्ड में लगे यूपीएसएस के धान खरीद केंद्र पर रात में राइस मिल से करीब 300 क्विंटल धान लाकर तौल कराकर अनियमितता बरतने का आरोप क्रय केंद्र प्रभारी पर लगा है। मंडी में लगे सीसी कैमरे में इसकी फुटेज कैद हो गई है। इसकी शिकायत मिलने पर शनिवार को डिप्टी आरएमओ ने मामले में संज्ञान लिया है।मंडी यार्ड में करीब 17 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इन सबके बीच यूपीएसएस के धान खरीद केंद्र प्रभारी पर राइस मिल वालों से सीधा धान खरीदने का आरोप लगा है। किसान यूनियन के राजेश कुमार ने शिकायत कर बताया कि शुक्रवार शाम पांच बजे के बाद धान खरीद केंद्र बंद हो जाते हैं, लेकिन शुक्रवार की रात को मंडी यार्ड से केंद्र प्रभारी ने नैनीताल रोड हाईवे किनारे एक नेता की राइस मिल में सरकारी कट्टे पहुंचवाए। ट्रैक्टर-ट्राॅली में भरकर रात में मंडी के एक नंबर गेट से मंडी यार्ड में धान को गिराया गया। नमी वाला धान दिनभर यार्ड में पड़ा रहा और दोपहर से केंद्र प्रभारी ने तौल कर सरकारी खरीद कर डाली। संवादकेंद्र प्रभारी ने इसे अपना निजी धान बताया : इस मामले की शिकायत जिला अधिकारी के अलावा डिप्टी आरएमओ से भी की गई है। मंडी के सीसी कैमरे में शुक्रवार की रात की धान आने की घटना कैद है। किसान यूनियन के राजेश कुमार का कहना है कि यह केंद्र प्रभारी करीब पांच खरीद केंद्रों पर कार्यरत है। उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, केंद्र प्रभारी ने बताया कि यह उनका निजी धान है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:53 IST
शिकायत : रात में क्रय केंद्र पर 300 क्विंटल धान की तौल, डिप्टी आरएमओ ने लिया संज्ञान #Complaint:300QuintalsOfPaddyWeighedAtThePurchasingCenterAtNight #DeputyRMOTookCognizance #SubahSamachar