शिकायत पर सख्ती: DM से लगाई फर्जी ऑपरेशन कर ठगने की फरियाद, CMO ने मारा छापा- अस्पताल बंद कर संचालक फरार

एक व्यक्ति ने डीएम से आर्यन हास्पिटल पर फर्जी आपरेशन करने और साढे चार लाख रुपये ठगने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। डीएम ने इसकी जांच सीएमओ को सौपी थी। सीएमओ ने सोमवार को आर्यन हास्पिटल पर छापेमारी की। तो अस्पताल बंद कर संचालक फरार हो गया। सीएमओ संचालक पर केस दर्ज कराने की बात कही है। धमैचा गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र ने 12 मार्च को डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पत्नी रीना देवी को पेट दर्द की शिकायत थी। 10 फरवरी को बघौली स्थित आर्यन हास्पिटल में बेहतर इलाज के लिए वे अपनी साली अंजनी के कहने पर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि रीना देवी की बाईं किडनी में पथरी है। 16 फरवरी को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को पथरी दिखाते हुए दावा किया कि मरीज की किडनी से इसे निकाला गया है। इलाज के नाम पर परिजनों से कुल 4.50 लाख रुपये वसूले गए। 24 फरवरी को डिस्चार्ज होने के बाद रीना देवी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्हें सीने में झटके, तेज दर्द और हार्ट संबंधी दिक्कतें होने लगीं। जब परिजनों ने दोबारा अस्पताल में संपर्क किया, तो हर बार नई दवाएं देकर उन्हें वापस भेज दिया गया। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने दूसरी जगह जांच कराई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रीना देवी की किडनी में पहले की तरह ही पथरी मौजूद थी। यानी, ऑपरेशन किया ही नहीं गया, केवल पेट चीरा गया और झूठे दावे किए गए। उन्होंने सीएमओ और डीएम को पत्र देकर अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर सोमवार को सीएमओ ने टीम के साथ छापेमारी की तो अस्पताल पर ताला लटक रहा था। इसके बाद टीम वापस लौट आई7 आर्यन हास्पिटल पर छापेमारी की गई है। अस्पताल बंद मिला। अस्पताल संचालक के विरूद्ध केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को बुलाया गया है: डॉ रामानुज कन्नौजिया, सीएमओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिकायत पर सख्ती: DM से लगाई फर्जी ऑपरेशन कर ठगने की फरियाद, CMO ने मारा छापा- अस्पताल बंद कर संचालक फरार #CityStates #SantKabirNagar #SantKabirNagarNews #SantKabirNagarDmInstruction #HospitalNews #HospitalNewsInHindi #ComplaintAboutTheHospital #HospitalComplaintNews #SubahSamachar