Pilibhit News: आरोपों को निराधार बताते हुए दिया शिकायती पत्र

पूरनपुर। सपा कार्यकर्ता अहीद खां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव शेरपुर कलां निवासी भूरा की पत्नी नूरी ने उन पर गाली-गलौज कर निर्माणाधीन दीवार गिराने का झूठा आरोप लगाया है। पत्र में बताया कि उसने न तो किसी को गालियां दी और न ही दीवार गिराई है। बता दें बुधवार को नूरी बेगम ने पुलिस से शिकायत कर अहीद खां पर स्वीकृत निर्माणाधीन आवास पर 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने, रुपये न देने पर गालियां देने, पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर उसकी निर्माणाधीन दीवार को गिराने, उसके पुत्रों व मजदूरों को पीटने का आरोप लगाया था। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: आरोपों को निराधार बताते हुए दिया शिकायती पत्र #ComplaintLetterGivenStatingThatTheAllegationsAreBaseless #SubahSamachar