शिकायत : तीन पुलिस कर्मियों पर रुपये लेकर छोड़ने का लगाया आरोप
गुलड़िया। थाना सिरौली की पुलिस एक बार फिर अवैध वसूली को लेकर चर्चा में आ गई है। क्षेत्र के एक व्यक्ति का आरोप है कि थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने चार दिन हिरासत में रखा और दस हजार रुपये लेकर उसे छोड़ा है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री के दरबार में भी शिकायतीपत्र भेजा है। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इन्कार किया है।सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम लीलौर बुजुर्ग के नेमचंद का आरोप है कि एक ग्रामीण ने एक मामले में उस पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया था। इस मामले में थाना सिरौली के तीन पुलिस कर्मी उसे पकड़कर थाने ले आए। आरोप है कि चार दिन तक थाने में हिरासत में रखा। नेमचंद ने मुख्यमंत्री के दरबार में अपनी शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। संवादनेमचंद पर दहेज का है मामला : इंस्पेक्टरसिरौली इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि यह मामला उनके आने से पहले का है। नेमचंद के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज का मामला दर्ज कराया है। अब वह महिला किसी और के साथ रह रही है। अब महिला ने लिखकर दे दिया है कि उसे नेमचंद से कोई समस्या नहीं है। इसलिए उसे छोड़ा गया है। नेमचंद की शिकायत की जांच सीओ मीरगंज भी कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:05 IST
शिकायत : तीन पुलिस कर्मियों पर रुपये लेकर छोड़ने का लगाया आरोप #Complaint:ThreePolicePersonnelAccusedOfTakingMoneyAndReleasingTheAccused #SubahSamachar