गजब का हाल: मुख्यमंत्री से की गई शिकायतों का भी कर दिया फर्जी निस्तारण, डीएम ने लगाई इन अधिकारियों की क्लास
डीएम, कमिश्नर छोड़िए, मुख्यमंत्री से की गई जन शिकायतों का भी अफसर फर्जी निस्तारण में जुटे हुए हैं। बुधवार को डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए सहित 15 से अधिक अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार की हिदायत दी गई। कलक्ट्रेट में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। जहां आईजीआरएस प्रकरणों में सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वानकी, संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला खनन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत की लापरवाही सामने आई। इन अधिकारियों द्वारा निस्तारित की गई शिकायतों से फरियादी असंतुष्ट मिले। नकारात्मक फीडबैक मिला है। ये भी पढ़ें -UP:प्यार या फिर धोखाप्रेमी ने इसलिए खुद को लगाई आग, लपटों में घिरते ही दौड़ा; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:20 IST
गजब का हाल: मुख्यमंत्री से की गई शिकायतों का भी कर दिया फर्जी निस्तारण, डीएम ने लगाई इन अधिकारियों की क्लास #CityStates #Agra #Cmo #Dpro #Bsa #Igrs #CmHelplinePortal #AgraNews #UpNews #सीएमओ #डीपीआरओ #बीएसए #SubahSamachar