Tehri News: पार्किंग का काम जल्द पूरा कर हस्तांतरित करें
कद्दूखाल और चमियाला में पार्किंग निर्माण कार्य में तेजी लाएं : डीएमनई टिहरी। जिले में निर्माणाधीन और प्रस्तावित पार्किंग स्थलों की समीक्षा करते हुए डीएम नितिका खंडेलवाल ने निर्माण कार्य जल्द पूरा कर प्रस्तावित पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करें। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने सीएम की घोषणा सहित अन्य सभी पार्किंग की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने पार्किंग निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्यगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन और प्रस्तावित पार्किंग परियोजनाओं को समय से पूरा कर संबंधित निकायों को हस्तांतरित करें। बैठक में बताया गया कि लंबगांव में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य पूरा हो गया है। कीर्तिनगर में पार्किंग का निर्माण कार्य अक्तूबर 2025 में पूरा कर दिया जाएगा। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि कद्दूखाल और चमियाला में पार्किंग की अत्यधिक जरूरत है। इस पर डीएम ने पार्किंग निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने एएमए जिला पंचायत भागवत पाटनी को निर्देशित किया कि किसी भी होटल या रिजॉर्ट का नक्शा पास करते समय पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए और सभी वैधानिक नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में अन्य स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं की योजना पर भी चर्चा की गई। कैंपटी में सड़क किनारे संचालित पार्किंग का प्रबंधन स्पष्ट नहीं होने पर डीएम ने एसडीएम धनोल्टी को त्वरित जांच कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, जिला विकास प्राधिकरण के एई पंकज पाठक और ईओ प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:48 IST
Tehri News: पार्किंग का काम जल्द पूरा कर हस्तांतरित करें #CompleteTheParkingWorkSoonAndHandItOver #SubahSamachar