Azamgarh News: लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय में पूर्ण कराएं कार्य

आजमगढ़। एलसी इन्फ्रा एवं जीए बाबा के फेज-3 के कार्यों की प्रगति खराब है। जीपी में कार्य प्रारंभ ट्यूबवेल, पंपहाउस, वितरण व ओवरहेड टैंक को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्था को दिए।डीएम ने महक सोशल वेलफेयर सोसायटी, निर्धन कल्याण समिति एवं ग्रामीण विकास परिषद के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें जिलाधिकारी ने सोसाइटियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि निर्धारित कार्यों को समय से पूर्ण कराएं। इस समय 24 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एलसी इन्फ्रा फेज-2 के कम्प्लायन्स के स्टेटस की समीक्षा किया। उन्होने जल निगम के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि एजेन्सियों द्वारा जो भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं किए गए हैं, उसका बिलिंग कटौती करें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं से एफएचटीसी प्रतिदिन 1000 पूर्ण कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, जल निगम एवं संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय में पूर्ण कराएं कार्य #AzamgarhNews #CompleteTheWorkInTheStipulatedTimeRelativeToTheTarget #SubahSamachar