Noida News: महामृत्युंजय पाठ का समापन

नोएडा। नोएडा लोक मंच परिवार की ओर से 15 जुलाई से सेक्टर-94 स्थित शिव शंकर कृपा निवास परिसर में शुरू किया गया 1.25 लाख महामृत्युंजय जाप का समापन हवन के साथ हुआ। पूरे भक्ति भाव और विधि-विधान से सम्पन्न यह अनुष्ठान नोएडावासियों के कल्याण के लिए यह आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भाजपा के धर्मेंद्र चौहान, केपी सिंह, नोएडा लोक मंच के महा सचिव महेश सक्सेना, मुकुल वाजपेयी समेत नोएडा लोक मंच की पूरी टीम उपस्थित रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महामृत्युंजय पाठ का समापन #CompletionOfMahamrityunjayaPaath #SubahSamachar