Meerut News: साप्ताहिक यज्ञ व सत्संग का समापन
मोदीपुरम। पल्लवपुरम स्थित आर्य समाज में रविवार को साप्ताहिक यज्ञ व सत्संग का समापन किया गया। श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मुख्य यजमान डॉ. धर्मेंद्र सिंह व अलका सिंह रहे। श्रवन कुमार व अलका सिंह ने ईश्वर-स्तुति भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन भाव-विभोर कर दिया। आचार्य आनंद प्रकाश शास्त्री ने वेदों के महत्व और ईश्वर की आराधना में विश्वास पर जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में समिति के मंत्री डॉ. विपिन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधान यशपाल सिंह, राजीव वर्मा, श्रवण कुमार, अनीला, सुमन, मधु, इंद्रा, सुषमा, बृजपाल, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:57 IST
Meerut News: साप्ताहिक यज्ञ व सत्संग का समापन #CompletionOfWeeklyYajnaAndSatsang #SubahSamachar
